अपराधकटोरियाबांका

BANKA : पिस्तौल की नोंक पर मैजिक रोक कर दिनदहाड़े व्यापारी को लूटा

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : इसे कानून का राज कहें या अपराधियों का.. आपकी मरजी! दरअसल, जब अपराधी दिनदहाड़े पिस्तौल की नोंक पर किसी व्यापारी का वाहन रोककर उससे लूटपाट की हिम्मत करने लगें, तब अपराधियों के बढ़ते मनोबल की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

बांका जिले में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को रेखांकित करती ऐसी ही स्थिति की एक नजीर आज शुक्रवार को दोपहर उस वक्त सामने आयी जब हथियारबंद बदमाशों ने जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया- भीतिया मुख्य मार्ग पर स्थित सिजुआ पंजरपट्टा जंगल में एक व्यापारी की मैजिक गाड़ी रोककर इसके मालिक सह चालक किराना व्यापारी से करीब 20 हजार रुपए लूट लिए।

लूटपाट के बाद अपराधी हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बेहंगा गांव जाने वाले रास्ते से होकर जंगल की ओर भाग निकले। इससे पहले उन्होंने मैजिक वाहन में तोड़फोड़ भी की। लूट के शिकार व्यापारी बांका थानांतर्गत ओल्हानी गांव निवासी प्रमोद यादव के अनुसार लूटपाट को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या 5 थी। प्रमोद यादव ने घटना की रिपोर्ट कटोरिया थाना में दर्ज कराई है।

उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि वह अपनी किराना दुकान के लिए सामान खरीदने रुपए लेकर अपनी मैजिक गाड़ी से देवघर जा रहे थे। शुक्रवार को दोपहर का वक्त था जब वह घटनास्थल से होकर गुजर रहे थे, तब बाइक के साथ खड़े दो बदमाशों ने उन्हें रोका।

गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल सटा दी। इसी बीच जंगल से तीन और बदमाश निकलकर वहां पहुंच गए। सभी बदमाशों ने मिलकर उनसे करीब 20 हजार रुपए लूट लिये और जंगल की ओर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button