ब्यूरो रिपोर्ट : इसी वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर तैयारियों का शंखनाद आरजेडी ने कर दिया है। बिहार के सभी जिलों के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव की पटना में हुई बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन तैयारियों को लेकर उन्हें कई टिप्स जारी किए।
बैठक के दौरान राजद एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह तक ने सभी जिला अध्यक्षों एवं प्रधान महासचिवों को यह पाठ भी पढ़ाया कि पार्टी को कैसे सशक्त किया जाए।
इन वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों एवं प्रधान महासचिवों को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू करने का निर्देश जारी किया। उन्होंने उन्हें समझाया कि किस तरह सांगठनिक और जनाधार की दृष्टि से राजद संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत किया जा सकता है ताकि चुनाव में इसका लाभ पार्टी को मिल सके।
इन नेताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का महत्व राजद के लिए सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, बल्कि बिहार की तरक्की के लिए भी है। यह चुनाव बिहार में भविष्य की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने चुनाव को लेकर पार्टी की आगामी रणनीति भी जिला अध्यक्षों प्रधान महासचिवों के साथ शेयर की।
उन्होंने कहा कि इसी माह की 13 फरवरी को राज्य समिति की बैठक भी आयोजित की गई है। ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व राजद के शीर्ष नेतृत्व ने पूरे बिहार के सभी 50 सांगठनिक जिले में नए जिलाध्यक्ष एवं एक- एक प्रधान महासचिव की नियुक्ति की घोषणा की है। बांका जिले में राजद संगठन के अध्यक्ष युवा एवं तेजतर्रार नेता अर्जुन ठाकुर, जबकि प्रधान महासचिव उतनी ही सांगठनिक कुशलता वाले युवा नेता मिठन यादव बनाये गये हैं। इन दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भी राजद प्रांतीय बैठक में शिरकत की।