बिहार में कोरोना संक्रमण की ये है ताजा स्थिति, आप भी जानिए
ब्यूरो रिपोर्ट : कोरोनावायरस के संक्रमण की रॉकेट रफ्तार से न सिर्फ देश बल्कि विश्व भर में हाहाकार की स्थिति है। मेन स्ट्रीम प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया में कोरोना की खबर ही इन दिनों छाई हुई है। बावजूद बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर कहीं कुछ खास सुर्खियां नहीं देखी जा रही हैं तो इसके पीछे वजह यह भी है कि यहां फिलहाल कोरोना का प्रकोप कमोवेश नियंत्रण में ही है।
बिहार में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 66 मामले सामने आए हैं। ताजा नवीनतम मामला आज नालंदा जिले से सामने आया। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक 14 अप्रैल तक राज्य में कुल 66 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया गया। इनमें से 29 मरीज अब तक ठीक हुए हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है।
ज्ञात हो कि बिहार में जिस एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी वह मुंगेर का रहने वाला था। खास बात यह भी है कि इस मरीज की मौत पहले हुई जिसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आई थी। मरीज पटना में एक अस्पताल में किडनी के इलाज के सिलसिले में भर्ती था। बाद में इसी मरीज के परिवार और संपर्क के कई कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में सर्वाधिक 29 कोरोना पॉजिटिव मामले सिवान से हैं जबकि 8 पॉजिटिव मामलों के साथ बेगूसराय राज्य में दूसरे और 7 पॉजिटिव मामलों के साथ मुंगेर तीसरे नंबर पर है। पटना एवं गया से 5- 5, गोपालगंज, नवादा एवं नालंदा से 3-3 तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
आधिकारिक रिपोर्ट है कि इनमें से नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज करा रहे 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भागलपुर में 7, एम्स पटना एवं एएनएमसीएच से 1-1, सदर अस्पताल गोपालगंज से 2, सदर अस्पताल छपरा से 1, जिला अस्पताल सिवान एवं सदर अस्पताल नवादा से 1-1 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। बिहार में अब तक 7781 सैंपल की जांच की गई है।