बांका जिले में आज कोरोना के सातवें संक्रमित मरीज की पुष्टि की खबर आई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के ट्वीट में इस 21 वर्षीय संक्रमित युवक का पता अमरपुर बांका दिया गया। सोशल मीडिया पर युवक का घर अमरपुर प्रखंड के वैदाडीह गांव में बताया जाने लगा।
बाद में युवक के एड्रेस को लेकर कन्फ्यूजन पैदा हो गया। स्वास्थ्य विभाग के कुछ सूत्रों ने पूरे विश्वास के साथ बताया कि जिले का सातवां संक्रमित मरीज बांका नगर परिषद क्षेत्र के विदायडीह गांव का है जो दो अन्य लोगों के साथ एंबुलेंस से एक कैंसर मरीज को लेकर दिल्ली से यहां पहुंचा था। उसने स्वेच्छा से अपने साथियों के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच करवाने की इच्छा प्रकट की थी।
कैंसर मरीज को तो होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई, शेष इन तीनों लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के सूत्रों के मुताबिक आज जिस 21 वर्षीय युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, वह इन्हीं में से एक है और बांका नगर परिषद क्षेत्र के विदायडीह गांव का रहने वाला है। उसके साथ के दो अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
यह तो हुई स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की बात, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस बारे में अब तक कुछ क्लियर नहीं है। ऐसे में लोग जिले के इस नए और 7वें कोरोना संक्रमित मरीज के पते को लेकर अब भी संशय में हैं। आखिर कौन दूर करेगा संशय उनका??