बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। बुधवार 13 मई को इस जिले में 4 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही बांका जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
बांका जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला पिछले 3 दिनों से लगातार जारी है। मंगलवार को भी बांका नगर परिषद क्षेत्र के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इससे पहले सोमवार को भी इस जिले के रजौन एवं शंभूगंज क्षेत्र से दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई थी।
बुधवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बांका जिले के रजौन एवं धोरैया प्रखंडों में 4 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की। इस बीच बांका जिला स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आज जिन चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें से 3 धोरैया प्रखंड के जबकि एक रजौन प्रखंड के हैं।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धोरैया प्रखंड के विशनपुर गांव निवासी 38 वर्षीय पुरुष, गचिया गांव निवासी 50 वर्षीय पुरुष एवं बसबिट्टा गांव निवासी 41 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रजौन प्रखंड के नवादा निवासी 18 वर्षीय नवयुवक के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि आज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि इन सभी 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल बांका सदर अस्पताल से जांच के लिए भेजे गए थे। ज्ञात हो कि इससे पहले भी बांका सदर अस्पताल से जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 4 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इस जिले से जुड़े तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव मामले, जिनमें एक युवती भी शामिल है, भागलपुर एवं छपरा से सैंपल जांच में भेजे गए थे।