बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इस जिले में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या एकाएक बढ़कर 14 से 32 हो गई है। शनिवार को यहां एक साथ कोरोना के 18 पॉजिटिव केस मिलने के बाद सनसनी फैल गयी है।
जिले में आज मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज धोरैया, बेलहर, कटोरिया एवं रजौन प्रखंडों के हैं। इन लोगों को परदेस से वापस लौटने के बाद स्क्रीनिंग के आधार पर संबंधित प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था जहां से उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।
लोगों की उत्सुकता इस बात को लेकर भी है कि आखिर ये प्रवासी संबंधित प्रखंडों के किस गांव के रहने वाले हैं! ..तो यह तथ्य आपको भी विस्मित कर सकता है कि जिले के धोरैया प्रखंड से जो 8 कोरोना संक्रमित आज मिले हैं, उनमें से 5 एक ही गांव गचिया के हैं। उनकी उम्र 23 से लेकर 34 वर्ष तक है।
इस प्रखंड के शेष 3 संक्रमितों में से एक 38 वर्षीय व्यक्ति रनगांव बुजुर्ग के हैं जबकि 18 एवं 24 वर्ष के दो व्यक्ति बसबिट्टा गांव के हैं। ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व भी धोरैया प्रखंड के गचिया एवं बसबिट्टा गांव के एक- एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसी प्रखंड के विशनपुर गांव के भी एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
आज बांका जिले के रजौन प्रखंड से भी कोरोना के 6 मामले पॉजिटिव आए हैं। ये सभी एक ही गांव दयालपुर के रहने वाले हैं। रजौन प्रखंड के ही नवादा गांव का एक व्यक्ति दो दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव निकला था। 2 दिनों पूर्व धोरैया एवं रजौन प्रखंड के जिन 4 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, वे सभी दिल्ली से एक ही ट्रक पर सवार होकर बांका आए थे।
आज कटोरिया प्रखंड से भी 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें देवासी गांव के 36 एवं 34 वर्षीय दो व्यक्ति एवं सुगिया का एक 25 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। आज बेलहर के नवटोलिया गांव का भी एक 25 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। खास बात है कि ये सभी संक्रमित प्रवासी श्रमिक हैं और पुरुष हैं। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली, मुंबई एवं छत्तीसगढ़ से जुड़ी है।