बांका लाइव न्यूज़: बांका जिले में दहेज की वेदी पर फिर दो महिलाओं की बलि चढ़ गई। 21वीं सदी में जी रहे समाज के अंदर आज भी अपने में हैवानियत समेटे कुछ लोगों की इन अमानवीय करतूतों पर पुलिस और कानून अपना काम जरूर करेगी, लेकिन इस ने समाज को भी शर्मिंदा होने के लिए मजबूर किया है।
जानकारी के अनुसार बांका जिला अंतर्गत धोरैया थाना क्षेत्र के घोड़ा बाजार गांव में 23 वर्षीय विवाहिता ललिता देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। मृतका के पिता रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव निवासी गुरुदेव दास ने इस मामले में ललिता के पति व अपने दामाद कैलाश दास के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है जिसमें आरोप किया गया है कि कैलाश दास अक्सर ललिता को मायके से बाइक मांग कर लाने के लिए दबाव देता था जिसके नहीं मिलने पर उसने उसकी हत्या कर दी।
दहेज हत्या का एक अन्य मामला कटोरिया थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर नैयासी गांव निवासी सनीचर पुझार पर बनपुर गांव निवासी महेंद्र पुझार ने यह आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसकी बेटी कारी देवी (उम्र 20 वर्ष) की हत्या दहेज के लिए आरोपी ने कर दी है। इस मामले में भी मृतक महिला के पिता ने आरोपी दमाद पर दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।