बांका लाइव (सेंट्रल डेस्क) : नई पीढ़ी के मशहूर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे। वह बिहार के पटना के रहने वाले थे। रविवार को उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर की छत से लटकता पाया गया। सुशांत सिंह राजपूत के इस तरह आकस्मिक महाप्रयाण से पूरे फिल्म उद्योग के साथ-साथ उनके चाहने वालों में शोक की लहर है।
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की इस तरह हुई रहस्यमय मौत को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। घर में छत से लटकते उनके शव को देखने के बाद घर के नौकरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। माना जा रहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली।
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘काई पो चे’ से की थी। फिर ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘एम एस धोनी’, ‘राब्ता’, ‘केदारनाथ’ एवं ‘छिछोरे’ जैसी उनकी कई कामयाब फिल्में आईं। उनकी आखिरी फिल्म ‘ड्राइव’ रिलीज हुई थी। उनका फिल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था और उनकी एक फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग चल रही थी जो कोरोना संकट की वजह से फिलहाल रोक दी गई थी।
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नई पीढ़ी के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थे। हाल के कुछ वर्षों में उन्होंने कई ऑफ बीट फिल्मों में काम किया और बेहतरीन भूमिका निभाई। उनका जन्म बिहार के पटना में हुआ था जबकि उनका पूरा परिवार पूर्णिया का रहने वाला है। उनका फिल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था। कुछ दिन पहले भी उनकी एक फिल्म आई थी। फिल्म ने हालांकि व्यावसायिक तौर पर बहुत सफलता हासिल नहीं की, लेकिन राजपूत के काम की जमकर तारीफ हुई।
सुशांत सिंह राजपूत की इस तरह रहस्यमय स्थितियों में हुई मौत को लेकर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं कि उनकी पूर्व मैनेजर दिशा शालियान की भी मौत 9 जून को कुछ रहस्यमय परिस्थितियों में ही हुई थी। एक बहुमंजिला इमारत के नीचे उनका शव मिला था। उस वक्त माना गया कि शायद उन्होंने आत्महत्या कर ली हो। चर्चा है कि सुशांत सिंह राजपूत भी पिछले कुछ समय से तनावग्रस्त चल रहे थे।