बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : मजलिशपुर के चर्चित बुल्ला यादव मर्डर केस में आधे दर्जन आरोपियों को नामजद किया गया है। इस मामले की प्राथमिकी बौंसी थाना में दर्ज कराई गई है। मृतक बुल्ला यादव के भांजे विनय यादव ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा उपलब्ध कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
बुल्ला यादव की हत्या रविवार की रात बौंसी एवं बांका थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित कहराबांध में कर दी गई थी। रविवार की सुबह उसकी लाश देखी गई। मृतक के भांजे विनय यादव ने पुलिस को बताया है कि घटना की रात वह अपने मामा के साथ कहराबांध के अमित यादव के घर सोया था। रात के करीब 2:00 बजे आरोपी वहां आए और उन लोगों ने गोली मारकर उसके मामा की हत्या कर दी।
विनय यादव ने जिन आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं, उनमें बांका सदर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी शमशेर अंसारी समेत आधा दर्जन लोग शामिल हैं। उसने पुलिस को कहा कि आरोपी पिस्तौल और अन्य हथियार लेकर बाइक से वहां पहुंचे और उन्होंने उसका नाम पूछ कर उसे भगा दिया। हालांकि वह छिप कर यह सब कुछ देख रहा था।
उसने कहा कि उसके मामा बुल्ला यादव की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद वहां से भाग निकले। उसने ही इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। उसने हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी को वजह बताया है। उसने कहा कि नवटोलिया के शमशेर अंसारी आदि से उसके मामा से पुराना विवाद चल रहा था। चार-पांच दिन पूर्व से ही वे लोग उसके मामा की हत्या की ताक में लगे हुए थे।
इस साजिश को उसके मामा बुल्ला यादव ने ताड़ लिया था और इसीलिए वह कहराबांध स्थित अपने एक दोस्त के घर में छिपकर रह रहा था। इस बीच पुलिस को प्रारंभिक अनुसंधान में जो पता लगा है उसके मुताबिक घटना की रात बुल्ला यादव मछली लेकर आया था, जबकि अमित यादव ने रोटी लायी थी। सभी ने मिलकर इसे खाया और उसके बाद वे सोने चले गए। रात में ही बुल्ला यादव की हत्या हो गई। पुलिस का कहना है कि बुल्ला यादव अपराधिक बैकग्राउंड का था और इसलिए इस मामले में सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है।