बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में एक प्राइवेट आईटीआई से नकदी व उपकरण समेत करीब 5 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी की खबर है। इस संबंध में संस्थान के डायरेक्टर ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चोरी की इस घटना का कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है।
बांका जिला अंतर्गत बाराहाट स्थित प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंदार आईटीआई के डायरेक्टर सुनील कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि रविवार की रात किसी वक्त अज्ञात चोरों ने संस्थान से बड़े पैमाने पर सीपीयू, मॉनिटर, यूपीएस, सीसीटीवी का डीवीआर, वाईफाई, मोटर एवं कंप्यूटर व मैकेनिकल उपकरणों समेत करीब पांच लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली।
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक चोर करीब 16 हजार की नकदी भी चुरा ले गए। संस्थान के डायरेक्टर ने पुलिस को दिए अपने लिखित आवेदन में कहा है कि सोमवार को सुबह संस्थान के नाइट गार्ड तेजो राय ने उन्हें इस बारे में सूचित किया। नाइट गार्ड के मुताबिक रविवार की रात करीब 10:30 बजे खाना खाकर वह छत पर सोने गया। सुबह करीब 2:45 बजे वह नीचे सोने के लिए उतरा तो देखा, मुख्य दरवाजा एवं सभी कमरे के दरवाजे खुले थे। ऑफिस का लॉकर एवं अलमीरा भी टूटा था।
चोरों ने संस्थान के सभी कमरे एवं ऑफिस की चाबी ऊपर कर बड़े आराम से एक-एक कमरे की तलाशी लेकर कीमती सामानों की चोरी कर ली। पुलिस के मुताबिक इस मामले की तहकीकात की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अलबत्ता चोरी की रिपोर्टेड घटना को लेकर पुलिस को अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हो सका है।