BANKA : सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम
बांका लाइव ब्यूरो (रजौन/ फुल्लीडुमर/ जयपुर) : बांका जिले के लिए एक बार फिर से मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा। सड़क हादसों की वजह से इस दिन बांका जिले में फिर 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। एक मामले में गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम भी कर दिया जिससे घंटों भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।
बांका जिले में सड़क दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि 10 दिन पूर्व तक रोज हो रही सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला कुछ रोज के लिए थमा तो लोगों को राहत मिली। लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से खूनी हादसों ने बांका जिले की सड़कों को लाल कर दिया।
जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत मधाय के पास भागलपुर- दुमका हाईवे पर एक ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृत छात्र हिमांशु कुमार मधाय गांव निवासी सुनील शर्मा का पुत्र था जो खिड्डी स्थित एक निजी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ता था। बताया गया कि हिमांशु अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था। इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया। वे मुआवजे एवं दोषी ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया। बताया गया कि जगदीशपुर पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को जप्त कर लिया है।
एक अन्य घटना इसी दिन बांका- शंभूगंज मार्ग पर डोमो गांव के समीप हुई, जहां ट्रक एवं बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की बाद में मृत्यु हो गई। मृतक का नाम आकाश कुमार बताया गया है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। हादसे में घायल गुलशन कुमार को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है।
उधर, ट्रैक्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जिले के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माथासार गांव निवासी कांग्रेस यादव की मंगलवार को मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष थी। कांग्रेस यादव विगत 30 जनवरी को अपनी ही ट्रैक्टर को चलाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताया गया कि कांग्रेसी यादव सीटेट पास शिक्षक अभ्यर्थी था। हाल ही में उसने नया ट्रैक्टर लिया था जिसे चलाने के दौरान यह हादसा हुआ था।