अपराधबांकाबिहारराष्ट्रीय

BIHAR : बांका में ट्रक सहित 30 लाख की विदेशी शराब जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक्साइज डिपार्टमेंट बांका को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बांका में करीब 30 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब जप्त की गई है। शराब की यह बड़ी खेप एक ट्रक से बरामद की गई है। इस मामले में ट्रक चालक समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

बांका जिले में उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करी के खिलाफ लगातार सक्रिय है और विभाग को इस अभियान में एक के बाद एक लगातार सफलताएं भी हासिल हो रही हैं। लेकिन शराब की इस बड़ी खेप की बरामदगी विभाग की हाल के महीनों में सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। शराब ओडिशा के रास्ते अलीगढ़ से पटना ले जाई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने घात लगाकर कार्रवाई करते हुए पीबीएस कॉलेज बांका के समीप ट्रक को शराब सहित जप्त कर लिया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व एक्साइज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मंडल कर रहे थे। एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा के एक पेट्रोल पंप पर शराब लदी ट्रक बिहार के छपरा जिला अंतर्गत गरखा बसंत निवासी कृष्णा राय नामक चालक को हैंड ओवर किया गया था। बताया गया कि शराब की इस खेप को लेकर यूपी के अलीगढ़ जिला अंतर्गत गवाना थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद इरफान ने उड़ीसा पहुंचाया था।

एक्साइज सुपरिंटेंडेंट के मुताबिक चालक कृष्णा राय समेत मोहम्मद इरफान भी ट्रक पर मौजूद था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक की तलाशी ली गई जिस पर छिपाकर रखी गई 506 कार्टून शराब बरामद की गई। शराब एवं ट्रक (GS16 AU3284) को जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक के मुताबिक शराब की यह खेप उसे पटना के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचाना था। इसके लिए उसे 15 हजार रुपये का मेहनताना देना तय हुआ था।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button