बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत कुरमा बाजार में एक भीषण हादसा हुआ है जहां तोड़े जा रहे एक मकान के मलबे में दबने से पिता पुत्र की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे के बाद कोहराम मच गया, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर धोरैया- सनहौला मार्ग पर यातायात ठप कर दिया।
बताया गया कि शुक्रवार की शाम धोरैया प्रखंड अंतर्गत कुरमा गांव के निरंजन मोदी अपने 8 वर्षीय पुत्र विराट के साथ सामान लाने किराना दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो रिक्शा उस होकर गुजर रहा था। सड़क पर गंदा पानी पसरे होने की वजह से एवं ऑटो से बचने के मकसद से निरंजन मोदी अपने पुत्र के साथ योगेंद्र मोदी के मकान के पास रुक गए।
दरअसल योगेंद्र मोदी सड़क निर्माण में हो रही बाधा को दूर करने के लिए निर्माण एजेंसी से हुए समझौते के बाद अपने मकान का एक हिस्सा तोड़ रहे थे। जब निरंजन मोदी अपने पुत्र के साथ उनके मकान के पास खड़े थे, तभी तोड़े जा रहे योगेंद्र मोदी के मकान का मलबा उनके ऊपर गिर पड़ा। इसी दौरान योगेंद्र मोदी का पुत्र शंकर मोदी भी मलबा गिरता देख बाहर की ओर दौड़े। फलस्वरूप तीनों मलबे की चपेट में आ गए।
मलबे में दबने से तत्काल ही निरंजन मोदी के पुत्र विराट की मौत हो गई। जबकि निरंजन एवं शंकर मोदी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि देर रात इलाज के दौरान निरंजन मोदी की भी भागलपुर में मौत हो गई। जबकि शंकर मोदी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके देरी से पहुंचने की वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि बाद में अनुमंडल दंडाधिकारी मनोज कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझा-बुझाकर तथा मुआवजे का आश्वासन देकर ग्रामीणों से जाम हटवाया।