बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले में शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई बांका उत्पाद विभाग की टीम ने की है। कार्रवाई में 145 कार्टून विदेशी शराब जप्त किए गए हैं। जबकि इन्हें लाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस ट्रक पर यहां शराब लाई गई थी उसे भी जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के आरंभिक दौर में गिरफ्तार आरोपियों ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को जो जानकारी दी उसके मुताबिक कार्रवाई में जप्त की गई शराब झारखंड के धनबाद से लोड कर भागलपुर ले जाई जा रही थी। बांका के एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें झारखंड अंतर्गत धनबाद जिला अंतर्गत निरसा विजयपुर के गोपाल राय तथा धनबाद के ही पूर्वी टुंडी फ़लकत्ता के दारा सिंह शामिल हैं।
एक्साइज सुपरिंटेंडेंट के मुताबिक शराब तस्करी के खिलाफ यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई। सूचना थी कि झारखंड से तस्करी के जरिए शराब की एक बड़ी खेप बांका के रास्ते भागलपुर ले जाई जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने एक टीम गठित की। गठित टीम का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक प्रभात कुमार झा कर रहे थे। जबकि आरक्षी सुधीर कुमार एवं राजेश कुमार के अलावा सैप के जवान उनके सहयोग में थे।
उत्पाद विभाग की टीम ने भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बांका जिला अंतर्गत श्यामबाजार (बौंसी) के निकट आखिरकार उक्त सूचनाधीन ट्रक पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की जिस पर तस्करी के जरिये शराब लायी गयी थी। एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि ट्रक पर सीमेंट की डैमेज बोरियों के बीच छिपाकर 145 कार्टून विदेशी शराब भागलपुर ले जाई जा रही थी जिन्हें जप्त कर लिया गया।
साथ ही ट्रक के साथ चल रहे गोपाल राय एवं दारा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक से जो शराब बरामद की गई उनमें कुल 3480 बोतल हैं। इनमें ब्रांड मैकडॉवेल नंबर वन 375ml के 64 कार्टून, इंपीरियल ब्लू 375ml के 37 कार्टून और रॉयल स्टैग 375ml के 44 कार्टून शामिल हैं। जप्त की गई शराब की कुल मात्रा 1305 लीटर है। इस बीच गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग दिए हैं, जिससे शराब तस्करी के असली कारोबारियों तक पहुंचने का मार्ग सुगम हो सकता है।