बांका/मुंगेर (बांका लाइव ब्यूरो) : बिहार में बांका के बाद मुंगेर के तारापुर पुलिस पर हमला हुआ है। पुलिस पर यह हमला बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र की सीमा से लगे मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र में हुआ है। खबरों के अनुसार इस हमले में तारापुर के डीएसपी पंकज कुमार तथा उनके बॉडीगार्ड संतोष कुमार समेत आठ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। इनमें डीएसपी के बॉडीगार्ड संतोष कुमार की हालत चिंताजनक बताई गई है। उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाया गया है।

बताया गया कि मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल अंतर्गत असरगंज थाना क्षेत्र के विक्रमपुर फुस्ना मोहल्ले में बड़े पैमाने पर शराब के अवैध कारोबार की पुलिस को सूचना थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर तथा हरपुर थाना की पुलिस के संयुक्त दस्ते ने रविवार की रात असरगंज के विक्रमपुर फुसना मोहल्ले में शराब माफियाओं के अड्डे पर धावा बोला।
पुलिस की इस कार्रवाई में अधिकारी वर्ग फ्रंट लाइन में मोर्चा संभाले हुए थे। शायद शराब माफियाओं को उनकी संख्या कम लगी और इसी का फायदा उठाने की कोशिश में उन पर हमला बोल दिया। हमले में ईट पत्थर का जमकर इस्तेमाल किया गया। उन्होंने लाठी-डंडे से भी प्रहार किया। तब तक पीछे से बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। लेकिन इस बीच शराब माफियाओं के हमले में एसडीपीओ पंकज कुमार तथा उनके बॉडीगार्ड संतोष कुमार समेत करीब 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
खबरों में कहा गया है कि शराब माफियाओं ने पुलिस दस्ते पर अवैध हथियारों से फायरिंग भी की। पुलिस की ओर से भी फायरिंग की बात चर्चा में है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हमले के बाद पुलिस बल ने शराब माफियाओं पर अपनी दबिश बढ़ाई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शराब माफियाओं के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब एवं अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है।
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत में देखते हुए एसडीपीओ के बॉडीगार्ड संतोष कुमार को भागलपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि वहां भी उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आरंभिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। असरगंज थाना के सूत्रों के मुताबिक घायल बॉडीगार्ड को सिलीगुड़ी ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
ज्ञात हो कि अभी पिछले ही सप्ताह बांका जिले के भी अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गदाल गांव में एक भूमि विवाद को सुलझाने गए अमरपुर पुलिस के दस्ते पर स्थानीय एक गुट ने पत्थर- ईट, लाठी-डंडे और पारंपरिक हथियारों से हमला कर दिया था, जिसमें थानाध्यक्ष समेत कम से कम आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इससे एक सप्ताह और पहले अमरपुर थाना में ही घुस कर करीब दो दर्जन अराजक तत्वों ने पुलिस कर्मियों के साथ मार पिटाई एवं तोड़फड़ की थी। गत वर्ष बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ही बालू माफियाओं ने गौरीपुर के समीप बांका के एसडीपीओ पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिन्हें इलाज के लिए रेफर तक करना पड़ा था।