अन्यअमरपुरबांका

BANKA : ओल के फूल में उभरी भगवान श्री गणेश की आकृति, दर्शन को पहुंचने लगे लोग!

Get Latest Update on Whatsapp

अमरपुर (बांका लाइव ब्यूरो) : यह मामला बांका जिला अंतर्गत अमरपुर नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र का है, जहां ओल के पौधे में उभरी एक विशिष्ट आकृति ने आसपास के लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। यह आकृति भगवान श्री गणेश की आकृति से मिलती-जुलती बताई गई। यह आकृति दरअसल ओल के पौधे पर नहीं, बल्कि उसके फूल पर थी। आकृति में भगवान श्री गणेश का अक्स होने की चर्चा देखते ही देखते आसपास फैल गई। फिर तो बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचने लगे। कुछ श्रद्धावश तो कुछ कौतूहलवश!

अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के हटिया मोहल्ले की एक गली में एक सरकारी भूखंड पर ओल के कुछ पौधे वर्षों से निकलते रहे हैं। इस वर्ष भी निकले हैं। कुछ नए पौधे हैं तो कुछ बहुत पुराने। ध्यातव्य है कि ओल के पुराने पौधे में फूल निकल आते हैं। ओल में फूल निकलने की घटना आमतौर पर विरले होती है। कुछ लोग इसे सगुन तो कुछ इसे अपशकुन भी मानते हैं। वैसे यह एक स्वाभाविक और प्राकृतिक प्रक्रिया है।

ओल को अंग्रेजी में Konjac और हिंदी में जिमीकंद या सूरन भी कहते हैं।

बहरहाल, इसी सरकारी भूखंड पर ओल के पौधों के बीच एक पौधे में जमीन के पास से ही एक खूबसूरत फूल निकल आया। फूल खिलने के बाद इसमें लोगों को भगवान श्री गणेश की आकृति महसूस हुई। सोमवार को सबसे पहले एक स्थानीय व्यक्ति ने इसे देखा तो उन्होंने कुछ और लोगों को यह बात बताई। सब ने मौके पर पहुंचकर देखा तो हर किसी को इस फूल में भगवान श्री गणेश की आकृति प्रतीत हो रही थी। बस क्या था! इसकी चर्चा आसपास चल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचने लगे। अलबत्ता, इनमें बहुतेरे लोग कौतूहलवश ही आकृति देखने पहुंच रहे थे। लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी थे जो श्रद्धावश आकृति को नमन भी कर रहे थे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button