चांदन/ बांका लाइव ब्यूरो : पुलिस और उत्पाद विभाग की तमाम सक्रियता के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है। शराब तस्कर नित नए जुगाड़ लगाकर शराब की तस्करी को नया आयाम देने में लगे हुए हैं। कई बार उनके जुगाड़ पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों को भी दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र में पुलिस के समक्ष आया। पुलिस तस्करी के शराब को बरामद कर लेने में सफल तो रही, लेकिन तस्करों के जुगाड़ ने उन्हें भी चकित कर दिया।

दरअसल मुंगेर जिले के एक शराब तस्कर ने देवघर से भारी मात्रा में शराब मंगाई थी। देवघर से मुंगेर तक शराब पहुंचाने के लिए उसने एक नई जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। टेक्नोलॉजी यह कि जुगाड़ गाड़ी में ही इस कदर बॉक्स बनाकर उसमें शराब रखी गई थी कि किसी को भनक तक नहीं लगे। मतलब बॉक्स में शराब रहते हुए भी जुगाड़ गाड़ी का बेस खाली प्रतीत हो रहा रहा था।
लेकिन चूंकि पुलिस को शराब तस्करों के इस जुगाड़ और उनके ट्रांसपोर्टेशन शेड्यूल की गुप्त सूचना थी तो पुलिस ने भी घात लगाकर उन्हें धर दबोचा। चांदन- देवघर मुख्य मार्ग पर बांका जिले की सीमा पर स्थित दर्द मारा चेक पोस्ट के समीप जुगाड़ गाड़ी को पुलिस ने रोका जो देवघर से आ रही थी। तलाशी के दौरान जुगाड़ गाड़ी में बने गुप्त बॉक्स से 300ml की 450 बोतल तथा 750ml की 2 बोतल शराब बरामद की गई।
पुलिस ने शराब और जुगाड़ गाड़ी को जप्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अशोक साहनी बताया है। उसने बताया कि वह मुंगेर शहर के पूरब सराय स्थित दुर्गा मंदिर के समीप का रहने वाला है। हालांकि वह तो चालक है, दरअसल यह शराब किसकी थी और जुगाड़ गाड़ी का चालक इन्हें किस तस्कर के लिए मुंगेर ले जा रहा था, इस संबंध में चालक से अभी पूछताछ की जा रही है।