Whatsapp से मैसेज को बिना डिलीट किये कर सकते हैं गायब, अपने पर्सनल चैट को इस तरह छुपा सकते हैं आप
बांका लाइव ब्यूरो : आज की तारीख में हर व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है l और यदि आप भी Whatsapp के यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है l व्हाट्सएप अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नया फीचर लेकर आया है l जिसकी मदद से आप अपने पर्सनल चैट्स को कर सकते हैं गायब, वो भी बिना डिलीट किये हुए l
जी हाँ सही सुना आपने। व्हाट्सएप अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिसके विषय में बहुत कम ही लोग जानते हैं l इसके द्वारा व्हाट्सएप यूजर अपने ऐसे चैट्स जिसे वो नहीं चाहते कि कोई देख सके तो इस फीचर को ऑन करके अपने व्यक्तिगत चैट गायब सकते हैं l इसके बाद यदि कोई आपके फोन को चेक करेगा तो उसे आपके व्यक्तिगत मैसेजेस नहीं दिखेंगे l
ये है वो कमाल का फीचर
यदि आप इस फीचर का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपने Whatsapp से डिसपेअरिंग फीचर ऑन कर ऐसा कर सकते हैं l जब आप इस फीचर को ऑन करेंगे तो आपके पर्सनल चैट्स 7 दिनों के बाद गायब हो जायेंगे l इसे आप पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं l
ऐसे करें फीचर ऑन
स्टेप 1: सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
स्टेप 2: इसके बाद जिस कॉन्टैक्ट के लिए डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर ऑन करना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर ओपन करें।
स्टेप 3: सबसे ऊपर दिखाई दे रहे कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करें।
स्टेप 4: नाम पर क्लिक करते ही कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन खुल जाएगी। यहाँ आपको Disappearing Massages फीचर दिखेगा , जो ठीक Encryption के ठीक ऊपर होता है। इसे ऑन करें।
इसे ऑन करने के बाद मैसेज भेजने के 7 दिन बाद यह खुद-ब-खुद चैट से डिलीट हो जाएगा । इसे डिएक्टिवेट करने के लिए इसी प्रोसेस को फॉलो कर ऑफ पर क्लिक करें। बता दें कि इस फ़ीचर को ऑन करने से आपके द्वारा पहले भेजे गए या मिले मेसेज गायब नहीं होंगे।