बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के एक हंसते खेलते परिवार पर वज्रपात का कहर बरपा तो परिवार में कोहराम मच गया। इस परिवार की एक प्रमुख महिला की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बांका जिले के बेलहर प्रखंड अंतर्गत बघोनिया गांव की है।
जानकारी के अनुसार बेलहर प्रखंड अंतर्गत बघोनिया गांव के घनश्याम सिंह की 45 वर्षीय पत्नी करुणा देवी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। वह मवेशी चराने के लिए समीप के खेल मैदान की ओर गई थी। इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात का सिलसिला शुरू हो गया।
महिला के पास आसपास कहीं छुपने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं था। इसलिए वह अपने घर की ओर लौटने की कोशिश कर रही थी। लेकिन तभी ठीक उसी के इर्द गिर्द तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ, स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के अनुसार वह अपने मवेशियों को लेकर गांव के काली मंदिर के पास बहियार में थी।
इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार को इस हादसे से एक बड़ी क्षति हुई। परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल यह इस जिले का इकलौता परिवार नहीं है जिस पर वज्रपात का कहर बरपा हो। हर वर्ष बारिश का मौसम इस जिले में वज्रपात का घोर कहर बरपाता है जिसकी चपेट में अनेक परिवार देखते ही देखते बर्बाद हो जाते हैं।