अपराधबांकारजौन

बड़ी कार्रवाई : बांका में नदी का तटबंध काट बालू की अवैध ढुलाई कर रहे तीन दर्जन माफियाओं पर FIR

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव / रजौन (बांका) : रातों रात करोड़पति बनने की ख्वाहिश पाले बालू के अवैध कारोबारियों का मनोबल इतना हाई हो चुका है कि वे अब नदियों का तटबंध काटकर पूरे जिले को खतरे में डालने का भी हौसला प्रदर्शित करने लगे हैं। पैसे की लालच ने उन्हें इस कदर अपनी गिरफ्त में ले रखा है कि उन्हें यह भी नहीं दिखाई दे रहा कि जिन तटबंधों को काटकर वे बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं, वही तटबंध स्वयं उनकी और उनके परिवार- समाज के लोगों की नदियों में आने वाली बाढ़ से सुरक्षा करते हैं।

File Photo

अभी हाल ही में शंभूगंज प्रखंड के पौकरी एवं वैदपुर के बीच बदुआ नदी का तटबंध काटने के आरोप में एक दर्जन बालू माफियाओं पर एफ आई आर हुए थे। उनमें से चार को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इसी बीच तटबंध काटकर बालू के अवैध कारोबार के लिए बड़ी आबादी को खतरे में डालने के एक और मामले की कड़ी रजौन प्रखंड क्षेत्र में सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी है।

ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व पुलिस ने गश्ती के दौरान पाया कि रजौन प्रखंड के अंतर्गत चांदन नदी में डुमरिया घाट तक पहुंचने के लिए बालू माफियाओं ने नदी के तटबंध को काट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। तटबंध को काटकर बनाए गए रास्ते से ही वे अवैध उत्खनन कर निकाले गए बालू का ट्रांसपोर्टेशन कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसका सत्यापन भी किया। इस दौरान नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर रहे सात ट्रैक्टर भी जप्त किए गए।

हालांकि तब किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका, क्योंकि पुलिस को देखते ही बालू माफिया और ट्रैक्टर चालक फरार हो गए थे। लेकिन इस मामले की समग्र तहक़ीक़ात करने के बाद पुलिस ने नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त कर नदी से अवैध रूप से उत्खनन कर बालू का ट्रांसपोर्टेशन करने के आरोप में करीब 3 दर्जन लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध रजौन थाना में एफ आई आर दर्ज किया है। दर्ज एफआइआर में नामजद बालू माफियाओं के खिलाफ बालू चोरी कर सरकार को राजस्व की बड़ी क्षति पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार यह प्राथमिकी माइनिंग इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर दर्ज की गई है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button