बांका लाइव ब्यूरो : अभी-अभी बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर है। इस जिले के एक बैंक में पदस्थापित सहायक प्रबंधक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। इस हादसे के बाद जहां मृतक सहायक बैंक प्रबंधक के घर में कोहराम मच गया है, वहीं बांका जिले के बैंक महकमा में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा भागलपुर- जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर स्टेशन के समीप हुआ जहां आज सुबह बैंक ऑफ इंडिया की अमरपुर शाखा के सहायक प्रबंधक मिहिर कुमार मिश्रा टहलने निकले थे। टहलने के ही दौरान ही वह किसी प्रकार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मिहिर कुमार मिश्रा भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव निवासी विभास मिश्रा के पुत्र थे। वह बैंक ऑफ इंडिया की अमरपुर शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि हाल ही में उन्हें स्केल-2 में प्रमोशन मिला था।
उनके परिजनों के मुताबिक मिहिर कुमार मिश्रा मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए ट्रेन की पटरियों की ओर निकले थे। इसी दौरान प्रमाद किसी तरह वह एक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से बैंक महकमे में सनसनी फैल गई है। हर तरफ शोक का माहौल है। बैंक ऑफ इंडिया की अमरपुर शाखा के भी सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मृत सहायक शाखा प्रबंधक मिहिर कुमार मिश्रा के घर के लिए रामपुर रवाना हो गए हैं।