अपराधबांकारजौन

बांका : तस्करी के लिए ट्रक से ले जा रहे थे 30 गायें, प्रशासन ने किया जप्त, चालक व खलासी फरार

Get Latest Update on Whatsapp

रजौन (बांका) : बांका जिले से होकर गोधन तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व बेलहर में पकड़े गए इस तरह के मामले के बाद गोधन तस्करी का ताजा मामला जिले के रजौन थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां स्वयं प्रशासन ने एक ट्रक से ले जाई जा रही 30 गायों को ट्रक सहित जप्त कर लिया है। हालांकि चालक और खलासी किसी तरह भागने में सफल रहे। इस मामले में रजौन थाना में अज्ञात गोधन तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बांका के अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने सशस्त्र बल के सहयोग से बुधवार की देर रात रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के समीप एक ट्रक को पकड़ा जिस पर लादकर 30 गायों को तस्करी के लिए अज्ञात स्थान की ओर ले जाया जा रहा था। अनुमंडल पदाधिकारी ने ट्रक को जप्त कर लिया, जिसे रजौन पुलिस बाद में थाना परिसर ले आई। हालांकि इससे पहले जब एसडीओ एवं पुलिस ने कार्रवाई की, तब रात का अंधेरा होने की वजह से ट्रक के चालक और खलासी भाग निकले।

इधर गुरुवार को सबेरे जब जप्त की गई गायों को रजौन थाना लाया गया, तो विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस एवं बजरंग दल जैसे संगठनों के लोग रजौन थाना पहुंचे और जप्त की गई गायों के लिए दाना- पानी की व्यवस्था में पुलिस की सहयोग किया। हालांकि इसी बीच एक गाय की मौत हो गई। ट्रक से जप्त की गई ज्यादातर गायें प्रायः कमजोर और निर्बल हैं। एक गाय की मौत होने के बाद प्रशासन की पहल पर सभी गायों की चिकित्सा जांच की गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने भी रजौन थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।

इस मामले में एक तकनीकी पेंच यह फंस रहा था कि मामले की प्राथमिकी कौन दर्ज कराएगा! वैसे देर शाम तक उहापोह की स्थिति रहने के बाद आखिरकार रजौन के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के ही बयान पर इस मामले की प्राथमिकी थाना में दर्ज की गई है। रजौन के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि जप्त की गई गायों को गौशाला तक पहुंचाया जायेगा जिस की तैयारी की जा रही है। इधर जिस गाय की मौत हुई थी, पोस्टमार्टम के बाद उसे एक गड्ढे में दफना दिया गया।

इस बीच हिंदू सम्राट धर्म रक्षक मनीष कुमार ने कहा कि रोजाना बांका जिले से होकर दर्जनों ट्रकों से गोधन तस्करी के लिए ले जाए जाते हैं। जिले के कई प्रखंडों से इस गोरखधंधे का तार जुड़ा है। बांका से गायों को लेकर निकलने वाले ट्रक झारखंड होते हुए बंगाल की ओर जाते हैं। इस कारोबार में बांका जिले के दर्जनों लोग शामिल हैं। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषी लोगों को कड़ी सजा देने की मांग प्रशासन से की है। ज्ञात हो कि बुधवार की रात अनुमंडल पदाधिकारी ने गायों से भरी जिस ट्रक को रजौन थाना क्षेत्र में पकड़ा, वह अमरपुर क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ से जेठौर पुल व अजीत नगर होते हुए पुनसिया की ओर जा रही थी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button