कटोरिया (रितेश सिंह) : बरसात का मौसम शुरू होते ही कटोरिया प्रखंड क्षेत्र की कई सड़कें दलदल में तब्दील हो जाती हैं। इनमें प्रखंड मुख्यालय की सड़कें भी शामिल हैं। इन पर चलना मुश्किल हो जाता है। इतना मुश्किल कि किसी वैतरणी को पार करने से कम नहीं। लेकिन इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कभी भी कोई पहल नहीं होती।
विभागीय उदासीनता का ही नतीजा है कि प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम परिसर से मुख्य मार्ग तक की सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। पीडीएस दुकानों के खाद्यान्न का उठाव को लेकर गोदाम तक जाने वाली वाहनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बता दें कि इस एफसीआई गोदाम से महीने के लगभग 20 दिन तक भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन हल्की बारिश होते ही एफसीआई गोदाम के आगे की सड़क कीचड़मय हो जाती है। जिस वजह से हर दिन कई मालवाहक गाड़ियां इस कीचड़मय रास्ते में फंस जाती है। जिन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
इस कीचड़मय रास्ते से पार करने पर हमेशा मालवाहक गाड़ी के पलटने का डर भी लगा रहता है। इसके अलावे बगल स्थित प्रखंड कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क की भी स्थिति ठीक इसी तरह है। जिस वजह से वहां के वासियों को भी काफी परेशानी हो रही है। लेकिन इन समस्याओं की ओर जिम्मेदार विभाग मौन धारण किए हुए हैं। किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है। अबतक इस कीचड़मय रास्ते की मरम्मत कराने की दिशा में कोई ठोस पहल शुरू नहीं हुआ है।