दुर्घटनाबांकारजौन

Banka News : खेत में रोपनी का प्रबंध कर रहे किसान की वज्रपात से हुई मौत

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव / रजौन : वज्रपात ने इस वर्ष बांका जिले में तबाही मचा रखी है। बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों से वज्रपात से होने वाली मौतों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला जिले के रजौन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग किसान की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना रजौन प्रखंड के लकड़ा पड़घड़ी पंचायत अंतर्गत झिटका गांव की है।

जानकारी के अनुसार झिटका गांव निवासी बुजुर्ग किसान बेचन यादव अपने खेत में धान की रोपनी का प्रबंध करने गए थे। दोपहर के समय जब वह अपने खेत पर रोपनी की तैयारियों में व्यस्त थे, इसी दौरान झमाझम बारिश के साथ वज्रपात का सिलसिला शुरू हो गया।

स्थिति को देखते हुए किसान बेचन यादव ने इधर-उधर छिपने की भी कोशिश की, लेकिन कोई मुकम्मल जगह नहीं होने के कारण उन्हें खेत में ही काम करते रहना पड़ा। इसी दौरान एक वज्रपात लगभग उन्हीं के आसपास हुआ, जिसकी चपेट में आने से बेचन यादव की मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह घर में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे, जिनकी मौत के बाद परिवार पर गम के साथ-साथ परेशानी का बोझ काफी बढ़ गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button