CBSE 12Th RESULT : एसकेपी विद्या विहार राजपुर के शत प्रतिशत स्टूडेंट ने मारी बाजी
बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल एसकेपी विद्या विहार, राजपुर, जेठौर में छात्र छात्राओं की सफलता की अपनी परंपरा रही है। इसी परंपरा को जारी रखते हुए इस पब्लिक स्कूल से बारहवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल शत प्रतिशत छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है। इस सफलता से छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल के निदेशक, प्रिंसिपल एवं शिक्षकों में प्रसन्नता व्याप्त है। स्कूल के निदेशक, प्रिंसिपल एवं शिक्षकों ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
एसकेपी विद्या विहार, राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय है, जहां के एक छात्र अनित कुमार ने एक विषय में 97% मार्क्स के साथ ओवरऑल 91.4% अंक प्राप्त कर 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अनित की सफलता पर उनके अभिभावकों के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
इसी विद्यालय के अनुराग गौतम ने एक विषय में 97% मार्क्स के साथ ओवरऑल 87 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की है। जबकि अनुष्का सिंह को 85.2% एवं साक्षी भारती को 84.8% अंक प्राप्त हुए हैं। 12वीं की परीक्षा में इस विद्यालय के कुमार अंकित को 81.8% एवं दीक्षा कुमारी को 81 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
एसकेपी विद्या विहार के प्राचार्य मानस कुमार पाठक ने स्कूल के सभी सफल छात्र छात्राओं को उनकी बेहतरीन सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल के बायोलॉजी शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणब ने सभी सफल छात्र छात्राओं से कहा कि किसी भी परीक्षा के प्राप्तांक भविष्य में और बेहतर करने के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। वर्तमान सफलता को आधार बनाकर आगे और बड़ी सफलता हासिल करने के लिए उन्हें मेहनत करनी चाहिए।
विद्यालय परिवार की ओर से मनोज कुमार सिन्हा, आशीष कुमार झा, कैलाश कुमार झा, प्रभाकर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ केसी मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, ममता सिंह मल्लिका सिंह, अमिता सिंह, उल्लास दास, रामादास, पंकज बिहारी, राकेश झा, भरत नित्यम, एच एन सिंह, गजेंद्र, उदय रावत, अरुण सिंह तथा रामानुज सहित सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।