बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले में असामाजिक तत्वों ने चार दुकानों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की इस घटना में लाखों की क्षति हुई है। मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। घटना बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के नवादा बाजार की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की आधी रात के बाद नवादा बाजार में आगजनी की यह घटना हुई। पीड़ित दुकानदारों के मुताबिक घटना रात करीब 1:00 बजे के आसपास की है जब कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में नष्ट होने वाली दुकानों में सैलून, किराने की दुकान एवं नाश्ते की दुकान आदि शामिल हैं।
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि इस घटना में उन्हें लाखों की क्षति हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि रात में ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध युवकों को नवादा बाजार में घूमते देखा गया था जो 7-8 किलोमीटर दूर के रहने वाले थे। आगजनी की घटना के बाद उन्होंने खदेड़ कर चार युवकों को पकड़ा भी था और उन्हें पुलिस के हवाले किया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
नवादा बाजार थाना की पुलिस का कहना है कि सिर्फ संदेह पर किसी को आगजनी की इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, जब तक कि उन्हें किसी दुकान में आग लगाते हुए देखा नहीं गया हो। यह पुलिस अनुसंधान का विषय है।
लेकिन इधर ग्रामीणों का कहना है कि आखिर 7-8 किलोमीटर दूर रहने वाले कुछ युवक ग्रुप बनाकर नवादा बाजार में रात के 1:00 बजे क्यों घूम सकते हैं! बहरहाल इस मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर आगजनी की इस घटना से अपना पूरा कारोबार गंवा बैठे नवादा बाजार के चारों व्यवसायी एवं उनके परिवार सदमे में हैं।