बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिला राष्ट्रीय जनता दल (RJD 7 अगस्त को यहां शक्ति प्रदर्शन करेगा। पार्टी संगठन ने इसकी तैयारियों को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार 7 अगस्त को बांका जिला मुख्यालय में विशाल जन प्रदर्शन किया जाएगा। इस दिन पार्टी संगठन की ओर से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा, जिसमें मंडल कमीशन के तमाम उपबंधों को मुकम्मल लागू करने सहित कई अन्य मांगें शामिल होंगी।
उल्लेख्य है कि राष्ट्रीय जनता दल का 7 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम राज्यव्यापी है, जिसका आह्वान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने किया है। यह आयोजन मंडल कमीशन की सिफारिशों को तत्कालीन प्रधानमंत्री बीपी सिंह द्वारा लागू किए जाने की तिथि 7 अगस्त को रखा गया है। पार्टी के अनुसार 7 अगस्त 1990 को तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह एवं पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अथक प्रयास से मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू किया गया था।
इस सिलसिले में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल की बांका जिला इकाई के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर की अध्यक्षता में यहां आयोजित हुई, जिसमें कहा गया कि मंडल कमीशन को लागू हुए 3 दशक बीत जाने के बाद भी इसे मुकम्मल तौर पर आज तक लागू नहीं किया जा सका है। जिससे सामाजिक न्याय के दायरे में आने वाले तबके की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। बैठक में पूर्व विधायक रामदेव यादव एवं स्वीटी सीमा हेंब्रम भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बैठक में कहा गया कि मंडल कमीशन की सिफारिशों को अक्षरसः लागू करने सहित जाति आधारित जनगणना कराए जाने, आरक्षण के बैकलॉग को लागू किए जाने तथा आरक्षण को लेकर मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू किए जाने आदि मांगों को लेकर 7 अगस्त को बांका की सड़कों पर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव सहित पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक एवं प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
बैठक में आम जनों से भी इस आयोजन को व्यापक जनहित में सफल बनाने की अपील की गई। इस मौके पर पार्टी की बांका जिला इकाई के प्रधान महासचिव मिठन यादव, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध यादव, प्रमोद राउत, प्रदेश युवा महासचिव गुड्डू यादव, परवेज अहमद, उमेश यादव, पप्पू यादव, मकेश्वर गुप्ता, अभिषेक आनंद (लालू), लल्लन यादव, भूदेव यादव, सिकंदर यादव, मनोज यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।