बांका लाइव न्यूज़ : बांका जिले में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। जिले की सड़कों पर हुए हादसों की ताजा कड़ी में एक मासूम समेत चार लोग घायल हो गए। इनमें मासूम सहित दो की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। खास बात है कि ये तीनों घटनाएं जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर हुई हैं।
जानकारी के अनुसार बांका जिले के अमरपुर- शाहकुंड मुख्य मार्ग पर विश्वासपुर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी बाइक चालक इसी थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव का रहने वाला है जिसका नाम मोहम्मद बबलू बताया गया है। हादसे में घायल होने के बाद उसे अमरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया।
अमरपुर थाना क्षेत्र के ही अमरपुर- सलेमपुर ग्रामीण पथ में गालेमपुर के समीप एक ऑटो रिक्शा से गिर कर दो व्यक्ति जख्मी हो गए। घायलों में किशनपुर गांव निवासी अंकित यादव एवं सकलदेव यादव शामिल हैं। घायल होने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। बताया गया कि अमरपुर बाजार में खरीदारी कर लौटने के दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ।
सड़क हादसे की एक अन्य घटना अमरपुर थाना क्षेत्र में ही अमरपुर- शाहकुंड मुख्य मार्ग पर डुमरिया गांव के समीप हुई। इस हादसे में बाइक के धक्के से एक 4 वर्ष का बालक घायल हो गया। जख्मी बालक भागलपुर जिला अंतर्गत अकबरनगर के मोतीचक गांव निवासी चिंटू शर्मा का पुत्र बताया गया है जो अपने माता पिता के साथ ननिहाल आया हुआ था। बताया गया कि घर के सामने खेलने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक उसे ठोकर मारते हुए तेजी से निकल गई। इस हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया।