बांका (ब्यूरो रिपोर्ट) : बहुचर्चित अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच 20 जून को चक्का जाम एवं दिल्ली मार्च के कतिपय राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों के आह्वान को देखते हुए बिहार के बांका जिले में सुरक्षा प्रबंध सख्त कर दिए गए हैं। जिला मुख्यालय शहर बांका सहित पूरे जिले में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जिनकी मॉनिटरिंग वरीय अधिकारी कर रहे हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता एवं निगरानी बरती जा रही है।
जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने जिले में संपूर्ण विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों को सतत निगरानी का निर्देश दिया है। चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने किसी भी स्थिति से निपटने एवं कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती से निपटने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी के आदेश पर सभी निर्दिष्ट बिंदुओं एवं संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में सुरक्षा बल व्यवस्था संधारण के लिए तैनात हो गए हैं।
जिलाधिकारी ने खासतौर से उन संवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश जारी किया है जहां किसी भी प्रकार से कानून एवं व्यवस्था के उल्लंघन की संभावना हो सकती है। उन्होंने ऐसे तत्वों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है, जो आंदोलन की आड़ में उपद्रवी तत्वों को भड़काने की कोशिश कर माहौल को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार की सुबह से ही सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा बलों के साथ अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात हो गए हैं। बांका के अपर समाहर्ता संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में हैं, जो स्वयं भी लगातार भ्रमण करते हुए किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं सुरक्षाबलों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।
डीएम अंशुल कुमार ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के बहकावे में ना आएं। धरना एवं प्रदर्शन में शामिल ना हों तथा आपत्तिजनक एवं उत्तेजना पूर्ण नारों से परहेज करें। साथ ही फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी तरह के तथ्यहीन, भ्रामक एवं गलत वीडियो अथवा पोस्ट शेयर एवं उन पर कमेंट ना करें, जिससे विधि व्यवस्था का संकट एवं सरकारी संपत्ति का नुकसान होने की आशंका हो। जिलाधिकारी ने नागरिकों से किसी भी प्रकार के अफवाह आदि से भी बचने की अपील की है।