बांका (ब्यूरो रिपोर्ट) : रफ्तार के कहर से लेकर अलग-अलग हादसों में होने वाली अकाल मौतों का सिलसिला बांका जिले में जारी है। हादसों की वजह से होने वाली इन अकाल मौतों को लेकर लोग सदमे और शोक में हैं। इन अकाल मौतों को लेकर होने वाली आम लोगों के बीच चर्चा के मुताबिक इनके लिए कुछ तो लोगों की असावधानी जिम्मेदार है तो कुछ मामलों में लोग इसके पीछे दैवीय प्रकोप भी मान रहे हैं।
ताजा घटनाक्रम यह है कि बांका जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें तीन युवकों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई। जबकि एक युवक ताड़ का पेड़ गिरने से इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा। एक अन्य युवक की लाश एक कुएं से बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत सुईया ओपी क्षेत्र के सतलेटवा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस पर तीन युवक सवार थे जो बाल कटवा कर सलून से वापस लौट रहे थे। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एक तेज रफ्तार ट्रक से बचने की हड़बड़ी में हुआ बताते हैं।
इससे पहले कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहदिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार जीप से कुचलकर बांका थाना अंतर्गत केलाबारी गांव निवासी एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमुई के झुमराज बाबा स्थान पूजा करने जा रहा था। एक अन्य घटना जिले के रजौन थाना क्षेत्र के खैरा महादलित टोला गांव की है जहां ताड़ का एक पेड़ अचानक गिर गया, जिसके नीचे दब जाने से इसी गांव के एक शख्स की मौत हो गई।
एक बड़ा हादसा बौंसी प्रखंड अंतर्गत बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव के समीप हुआ। बताया गया कि हनुमता गांव निवासी एक युवक की बारात जा रहे इसी गांव के एक शख्स की मौत स्कॉर्पियो के पलट जाने से इसके नीचे दबकर हो गई। बताया गया कि घटनास्थल पर दूसरी ओर से एक ट्रैक्टर आ रहा था जिसने सिर्फ एक लाइट जला रखी थी। इससे स्कार्पियो चालक युवक को अंदाजा नहीं मिला और घटनास्थल पर दोनों वाहन टकरा गए, जिससे यह हादसा हुआ।
उधर चांदन थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित एक कुएं से एक युवक की लाश तैरती हुई बरामद की गई। बताया गया कि मृतक 3 दिनों से अपने घर से लापता था। वह इसी थाना क्षेत्र के झिकुड़ी गांव का रहने वाला था। युवक के परिजन उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। लेकिन इसी बीच किसी ने उक्त कुएं में युवक की लाश देखी तो सूचना परिवार वालों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस तहकीकात कर रही है।