बौंसी (बांका लाइव ब्यूरो) : लॉकडाउन के कारण सूनी पड़ी बांका जिले की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार इन दिनों काफी बढ़ गई है। लिहाजा जहां लॉक डाउन की वजह से सड़कों पर शांति कायम रहनी चाहिए थी, वहां तेज रफ्तार की वजह से जिले में दुर्घटनाओं का सिलसिला काफी तेज हो गया है। खास बात यह भी है कि लॉकडाउन के बावजूद जिले की सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार बढ़ी सो अलग, वाहनों की संख्या भी कतई बहुत कम नहीं हुई।
सड़क दुर्घटनाओं के सिलसिले की ताजा कड़ी में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों में एक साइकिल सवार भी शामिल है। यह घटना भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी प्रखंड कार्यालय मोड़ के समीप हुई।
बताया गया कि बेहद तेज रफ्तार में एक ट्रक भागलपुर की ओर से बौंसी की ओर जा रहा था। ब्लॉक मोड़ के समीप इसने एक बाइक तथा साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इन वाहनों पर सवार 5 लोग घायल हो गए।
बाइक पर सवार अमीन अंसारी तथा उनकी पत्नी नूरेन अपने पुत्र 6 वर्षीय हासिम तथा 3 वर्षीय तासिम के साथ महाराणा गांव से सरोचा की ओर जा रहे थे जो इस हादसे में घायल हो गए। जबकि साइकिल पर सवार मोहम्मद हसनैन भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए।