बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के लिए यह अलार्मिंग खबर है। जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है। संक्रमण की रफ्तार बेहद तेज गति में है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रोज कोरोना संक्रमण विस्फोट की खबरें आ रही हैं।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 64 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से ज्यादातर कटोरिया एवं बेलहर प्रखंड क्षेत्र के संक्रमित हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक दर्ज हुए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक हजार के पार हो चुका है।
बांका स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में 25 महिलाएं शामिल हैं। हालांकि इसी दिन बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए अपडेट में बांका जिले में 128 नए पॉजिटिव केस मिलने की बात कही गई।
संक्रमण के ज्यादातर मामले कटोरिया एवं बेलहर प्रखंड क्षेत्र के हैं। कटोरिया में 19 तथा बेलहर में भी 19 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा चांदन में 5, रजौन में 4, फुल्लीडुमर में 3 एवं बौंसी में 2 नए संक्रमित मिले हैं।
इसके साथ ही बांका जिले में कोरोना संक्रमण के वर्तमान दौर में अब तक कुल 1019 पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण का विस्तार आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 326 गांव, कस्बे एवं शहरों तक हो चुका है।
540 पॉजिटिव केस नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 412 केस अब भी एक्टिव हैं। जिले में कोरोना की गिरफ्त में आकर एक सहायक अवर निरीक्षक दंपति समेत 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।