बांका लाइव ब्यूरो : कोरोना से सावधान! बांका में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 8 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिले में अब तक 17 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने बांका जिले के लोगों से कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए मुकम्मल एहतियात बरतने की अपील की है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग पटना की रिपोर्ट है कि मंगलवार को बांका जिले में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले पाए गए हैं। जिले में अब तक 3180 मामले कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। हालांकि पॉजिटिव बात यह है कि इनमें से 3087 मामलों में संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। लेकिन मंगलवार को अप टू डेट रिपोर्ट के मुताबिक बांका जिले में फिर भी कोरोना संक्रमण के 76 केस एक्टिव हैं।
मौसम बदलने के बाद हाल के कुछ दिनों के भीतर देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। इसका असर बिहार पर भी है। कई राज्य इनसे निपटने की तैयारी में हैं। बिहार में भी इस दिशा में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। मंगलवार को बिहार के विभिन्न जिलों में कोरोना के 953 नए मामले दर्ज किए गए। सर्वाधिक 194 मामले पटना में सामने आए हैं। जबकि बेगूसराय, गया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सुपौल और सारण में भी स्थिति खराब है। मंगलवार को यहां दर्जनों नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
कोरोना संक्रमण की भयावहता का सहज अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ बांका जिले में अब तक इस संक्रमण से 17 मरीजों की मौत हो चुकी है। ये आधिकारिक आंकड़े हैं। गैर आधिकारिक आंकड़े इससे अधिक हो सकते हैं। पूरे बिहार में अब तक 1233 कोरोना संक्रमित मरीज मौत के शिकार हो चुके हैं। राज्य में आज की तारीख में कोरोना संक्रमण के 5016 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं। अच्छी बात बस यह है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 97.03 प्रतिशत है। फिर भी संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतना तो बनता ही है।





