बांका लाइव ब्यूरो : अमरपुर थाना पूरी तरह कोरोना की गिरफ्त में है। इस थाना में कार्यरत एक दारोगा और एक सहायक अवर निरीक्षक समेत 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। थाना परिसर और आसपास हड़कंप मचा हुआ है। थाना परिसर को सील कर दिया गया है। परिसर में सन्नाटा पसरा है।
पांच दिन पूर्व तक अमरपुर में कहीं कुछ नहीं था। सब कुछ सामान्य चल रहा था। सड़कों और बाजारों में चहल-पहल भी थी। थाना सहित अन्य सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज सामान्य रूप से जारी था। लेकिन एकाएक जो कोरोना विस्फोट हुआ, उसने अमरपुर में सब कुछ अस्त-व्यस्त करके रख दिया है।
बात अमरपुर बाजार के हटिया टोले में एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों की एक के बाद एक हुई मौत से उत्पन्न संशय और दहशत से शुरू हुई थी। लोगों को आशंका थी कि तीनों भाइयों की मौत कोरोना से हुई। लेकिन बात तो उल्टी निकली। तीनों मृतक बंधु तो कोरोना नेगेटिव थे। उनके परिवार में भी सभी कोरोना मुक्त थे। लेकिन जांच हुई तो उनका एक पड़ोसी कोरोना पॉजिटिव निकल गया।
अगले ही दिन अमरपुर के एक सहायक अवर निरीक्षक की कोरोना जैसे लक्षणों के साथ मौत हो गई। पहले जांच हुई थी, तो उन्हें नेगेटिव पाया गया था। संशय दूर करने के लिए उनकी मृत्यु के बाद उनका स्वाब टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया। फिर क्या था.. थाना परिसर में हड़कंप मच गया।
हटिया परिसर समेत थाना परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। कैंप लगाकर कोरोना जांच शुरू कर दी गई। पहले ही दिन कैंप में 62 लोगों के टेस्ट किए गए, जिनमें 7 पॉजिटिव निकले। इन 7 में से 5 पुलिस वाले थे। इसी दिन अमरपुर की एक लेडी डॉक्टर तथा एक अन्य युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला।
आइए, अब बात करते हैं मंगलवार की। मंगलवार की शाम पुनः अमरपुर थाना के पीछे गर्ल्स स्कूल में शिविर लगाकर कोरोना टेस्ट किए गए। कुल 16 लोगों की जांच की गई, जिनमें 9 पुलिसकर्मी शामिल थे। जांच रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव निकल गए। ये सभी चारों पुलिसकर्मी हैं। इनमें अमरपुर थाना में पदस्थापित एक दरोगा, एक महिला आरक्षी, एक चौकीदार तथा इंस्पेक्टर ऑफिस के एक आरक्षी शामिल हैं।
कोरोना संकट के दौर में इस नए घटनाक्रम ने एक बार फिर से अमरपुर को हिला कर के रख दिया है। थाना एक पब्लिक सर्विस सेंटर है, जहां हर तबके के लोगों का आना जाना लगा रहता है। पुलिस की भी अनुसंधान से लेकर पेट्रोलिंग तक के सिलसिले में आम लोगों के बीच पहुंच होती है। अब अमरपुर थाना के एक के बाद एक 9 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद लोग सकते में हैं। तरह-तरह के संशय से परेशान अमरपुर के लोगों की नींद उड़ सी गई है।