अपराधअमरपुरचांदनबांका

BANKA : दो युवतियां गायब, अभिभावकों ने दर्ज कराई अपहरण व गुमशुदगी की रिपोर्ट

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में युवतियों के गायब होने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले की ताजा कड़ी में इस जिले से दो और युवतियों के गायब होने की रिपोर्ट है। उनके अभिभावकों ने इनमें से एक मामले में अपहरण तो दूसरे मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अब तक लापता युवतियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव से दुर्गा स्थान डलिया चढ़ाने निकली एक युवती गायब है। युवती भागलपुर जिला अंतर्गत सजौर थाना क्षेत्र के गोबरांय गांव की रहने वाली थी जो अपने एक रिश्तेदार के यहां दुर्गा पूजा के दौरान अमरपुर के गोरगामा गांव आयी हुई थी।

युवती की मां ने इस संबंध में पुलिस को दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अपने रिश्तेदार के यहां गोरगामा गई उसकी पुत्री दुर्गा पूजा की अष्टमी तिथि को डलिया चढ़ाने काशपुर दुर्गा मंदिर गई थी जहां से वह वापस नहीं लौटी। उन्होंने भागलपुर के ही बरारी निवासी एक शख्स एवं उसके दोस्त पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उधर बांका जिले के ही चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलजोरी पंचायत के भनरा गांव से एक युवती लापता है। परिवारवालों के मुताबिक युवती की उम्र करीब 14 वर्ष है और वह नवम वर्ग में पढ़ती है। गत 8 नवंबर से ही उक्त युवती लापता है। इस मामले में युवती के पिता ने चांदन थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 8 नवंबर को उनकी बेटी खेलने के लिए बाहर जाने की बात कहकर निकली। इसके बाद वापस नहीं लौटी। पुलिस इन दोनों ही मामलों में तहकीकात कर रही है। लेकिन कोई सुराग उसके हाथ अब तक नहीं लग पाए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button