बांका (ब्यूरो रिपोर्ट) : अगवा कर 12 वर्षीय एक बालक की हत्या करने के बाद उसकी लाश छिपाने के इरादे से एक नहर में ठिकाने लगा दी गई। लाश बरामदगी के बाद इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है।
खबरों के अनुसार बांका जिले के खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखडीह गांव से पूरब नहर से राहगीरों की इत्तला पर पुलिस ने 12 वर्षीय एक अज्ञात बालक की लाश बरामद की। हालांकि जल्द ही मृत बालक की पहचान कर ली गई। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सिकंदर चौधरी था और वह भागलपुर जिला अंतर्गत शाहकुंड थाना क्षेत्र के दोहराडीह गांव निवासी तूफानी चौधरी का पुत्र था।
बताया गया कि बालक सिकंदर चौधरी कई रोज से अपने घर से लापता था। इस संबंध में परिवार वालों ने शाहकुंड (भागलपुर) थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बाद में उसकी लाश बांका जिले में खेसर थाना क्षेत्र स्थित एक नहर से बरामद होने की सूचना उसके परिवार वालों को मिली। बताया गया कि मृतक की हत्या की गई है। उसके चेहरे और सिर में गंभीर चोट के निशान हैं।
बालक की लाश मिलने की सूचना पर शाहकुंड पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता ने खेसर पुलिस को जानकारी दी कि सिकंदर के अपहरण को लेकर शाहकुंड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मृतक के पिता ने इस सिलसिले में पुलिस को कई नाम भी बताए जिन्होंने उन्हें कुछ दिन पूर्व देख लेने और कुछ अनहोनी कर देने की धमकी दी थी। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है।