बांका लाइव ब्यूरो : अज्ञात हमलावरों ने बांका के एक अधिवक्ता को दिनदहाड़े गोली मार दी। गोली अधिवक्ता की दाई आंख के समीप और बाएं जांघ में लगी। गंभीर हालत में जख्मी अधिवक्ता का इलाज भागलपुर में चल रहा है। अधिवक्ता के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
बताया गया कि बांका जिले के खेसर बाजार निवासी अधिवक्ता एवं कारोबारी प्रदीप चौधरी अपने गांव बज्रतार से बाइक से खेसर बाजार की ओर आ रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने पूर्व से घात लगाकर गांव से सटे नहर मोड़ के पास उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
दो गोलियां अधिवक्ता को लगीं। इनमें से एक गोली उनकी दाईं आंख के समीप जबकि एक गोली बाई जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। अधिवक्ता को जख्मी होकर गिरा देख हमलावर भाग निकले।
इस बीच जख्मी अधिवक्ता को गंभीर हालत में फुल्लीडुमर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना की क्या वजह रही होगी, यह अभी पता नहीं चल पाया है। हमलावरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना मंगलवार की है।