बांका लाइव संवाददाता : श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक अनंत चतुर्दशी व्रत आज बांका सहित जिलेभर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने विश्वास, भक्ति और समर्पण भाव से भगवान विष्णु के स्वरूप अनंत के रूप में अनंत सूत्र का धारण कर 14 दिनों के व्रत का संकल्प लिया।
अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के अनंत और विराट स्वरूप की पूजा होती है। 14 गांठ वाले उनके नाम और संकल्प के सूत्र इस अवसर पर श्रद्धालु धारण करते हैं। कल व्रत की पूर्णिमा है। तत्पश्चात पितृ पक्ष का आगाज होता है। भाद्रपद के दो और पितृपक्ष के 12 दिनों यानी कुल 14 दिनों का व्रत संकल्प इस पर्व के अवसर पर लिया जाता है। इस दौरान श्रद्धालु सात्विक जीवन जीने का व्रत रखते हैं।
बांका शहर के श्री लक्ष्मीनारायण पुरानी ठाकुरबाड़ी में इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और अनंत पूजन में भाग लिया। अनंत पूजन का अनुष्ठान ठाकुरबाड़ी के पंडित रत्नेश्वर ठाकुर ने संपन्न किया। इस दौरान अनंत भगवान की कथा भी बांची गई जिसे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ श्रवण किया। आरती एवं जयकारे के साथ व्रत का समापन हुआ। शहर के शिवाजी चौक स्थित सीताराम ठाकुरबाड़ी, अलीगंज बसंती लाल ठाकुरबाड़ी, बाबा भयहरण स्थान आदि स्थानों में भी बड़े पैमाने पर इस व्रत का अनुष्ठान आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में लोगों ने घरों में भी इस व्रत के अनुष्ठान का पालन किया।