बांका लाइव ब्यूरो : वर्चस्व के विवाद को लेकर आमने सामने आ गए दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ बम विस्फोट एवं फायरिंग हुई। बम धमाकों एवं गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा। इस झड़प के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई गई है जिन्हें इलाज के लिए बाराहाट अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। घटना गुरुवार रात की है।
बांका जिला अंतर्गत बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे के आसपास दो पक्ष हिंसक होकर एक दूसरे से भिड़ गए। बताते हैं कि इसी दौरान ताबड़तोड़ बम धमाके होने लगे। फिर फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान गोली लगने से गुड्डू यादव नामक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बाराहाट अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गोली गुड्डू यादव के चेहरे पर लगी जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों में से एक को कान के पास और दूसरे को सीने में गोली लगने की खबर है। बताया गया कि यह घटना वर्चस्व के विवाद को लेकर हुई। घटना की तात्कालिक वजह बताई गई है कि ट्रैक्टर को लगाने के विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसमें आखिरकार एक की जान चली गई और 2 को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति कायम हो गई है।