बांका लाइव ब्यूरो : कहते हैं, किस्मत खराब हो तो आग लगती है और जब आग लगती है तो चारों दिशाओं से हवा बहती है। बांका जिला अंतर्गत अमरपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत अंतर्गत मझगांय गांव के 9 किसानों के साथ सोमवार को कुछ ऐसी ही बदकिस्मती पेश आई। पूरे खरीफ सीजन में देह तोड़कर कमाने के बाद गांव के 9 किसानों के खेतों की खलिहान में रखी पैदावार आग लील गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को अपराहन करीब 3:00 बजे के आसपास जब गांव के ज्यादातर लोग खेतों में फसल की कटाई के सिलसिले में बहियार गए हुए थे, इसी दौरान गांव के एक हिस्से में अवस्थित एक खलिहान में आग लग गई। आग किस प्रकार लगी, यह कोई नहीं जानता और ना ही यह बात अब तक स्पष्ट हो पाई है। लेकिन आग में करीब 10 एकड़ खेत में लगी धान की फसल की पैदावार जलकर नष्ट हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के नौ अलग-अलग किसानों के धान की पैदावार खलिहान में तैयारी के लिए रखी थी। इन सभी किसानों के परिवार में हाहाकार मच गया है। गांव के लोग भी हतप्रभ हैं कि आखिर यह सब कुछ कैसे हो गया! आग लगने की सूचना पर खेतों की ओर से गांव के लोग खलिहान की ओर दौड़े और यथासंभव आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई जिसकी मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। लेकिन इस बीच खलिहान पर रखे धान की पैदावार का ज्यादातर हिस्सा जलकर नष्ट हो चुका था। पीड़ित किसान त्राहिमाम करने पर विवश थे।