बांका जिले में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सड़क हादसे की एक घटना जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में हुई तो दूसरी घटना कटोरिया थाना क्षेत्र में।
बांका लाइव (धोरैया/ कटोरिया) : जानकारी के अनुसार धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत धोरैया- सन्हौला मुख्य मार्ग पर थाना मोड़ के समीप दो ऑटो की आमने सामने टक्कर में एक महिला बीबी सेलिना गंभीर रूप से घायल हो गई। बीबी सेलिना अपनी पुत्री को साथ लेकर धोरैया अस्पताल में चिकित्सक से जांच कराने जा रही थी, जब यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद खुद ऑटो रिक्शा वाले ने जख्मी महिला को धोरैया अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। मृतका बीवी सेलिना धोरैया थाना क्षेत्र के ही रब्बीडीह गांव निवासी मोहम्मद मुबारक अंसारी की पत्नी थी।
एक अन्य सड़क दुर्घटना कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया- सुईया मुख्य मार्ग पर महेशमारा जंगल के समीप हुई जहां एक टाटा मैजिक असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में मैजिक वाहन पर सवार करीब आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से कुछ गंभीर घायलों को देवघर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि सभी जख्मी श्रद्धालु गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के रहने वाले थे जो सुल्तानगंज में गंगा स्नान के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।