बांका लाइव / कटोरिया : बांका जिले के कटोरिया में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में पिता के बाद पुत्र की भी दोपहर बाद मौत हो गई। पिता गुमा यादव की दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनके पुत्र राम पवन यादव को गंभीर हालत में इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दोपहर बाद राम पवन यादव की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ज्ञात हो कि मंगलवार को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के बगरा गांव निवासी गुमा यादव एवं उनके पुत्र 28 वर्षीय राम पवन यादव गांव में होने वाली गंवाली पूजा के लिए खरीदारी करने अपनी बाइक से कटोरिया बाजार आए थे, जहां पूजा सामग्री की खरीदारी के बाद वे वापस अपने घर लौट रहे थे। घर लौटने के दौरान कटोरिया- सुईया रोड में कांवरिया धर्मशाला के समीप कांवरिया ओवर ब्रिज के पास सामने सुईया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक घसीटती हुई काफी दूर सड़क किनारे जा गिरी। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे 70 वर्षीय गुमा यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उनका पुत्र राम पवन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कटोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सघन चिकित्सा के लिए देवघर रेफर कर दिया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि देवघर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस हादसे ने राम पवन यादव के पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। हादसे में पिता-पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। गांव में भी सन्नाटे का माहौल है। इस गांव में गंवाली पूजा की तैयारियों की चल रही धूम मातम में बदल गई है। दोनों पिता-पुत्र अभी 10 ही दिन पूर्व वापस अपने गांव लौटे थे। वे कहीं बाहर परदेस में रहकर काम करते थे। पवन यादव को दो छोटी छोटी बच्चियां हैं। इस हादसे के बाद न सिर्फ परिवार, बल्कि गांव समाज में भी बेहद शोक का माहौल है।