बांका लाइव / धोरैया : विद्युत विभाग की लापरवाही से एक भैंस मंगलवार को बिजली करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान भैंस को चरा रहा शख्स बाल-बाल बच गया। यह घटना बांका जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत बांठी गांव में हुई। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगदौरी मोड़ के पास धोरैया- पंजवारा मार्ग को जाम कर दिया। वे मुआवजे की मांग कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार गचिया बसबिट्टा पंचायत के बांठी गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र सतीश यादव मंगलवार की सुबह भैंस चरा रहा था। इसी दौरान धोरैया- पंजवारा मुख्य मार्ग से लगे गंगदौरी मोड़ के समीप हाई वोल्टेज विद्युत तार भैंस के ऊपर गिर पड़ा, जिससे करंट लगकर भैंस की मौत हो गई। हालांकि कुछ लोगों के मुताबिक करंट प्रवाहित तार पहले से ही वहां गिरा पड़ा था। इस हादसे में भैंस को चरा रहा सतीश यादव बाल-बाल बच गया।
जिस शख्स की भैंस की मौत हुई, वह एक सीमांत परिवार का सदस्य है। इस हादसे ने उस परिवार को भारी क्षति पहुंचाई है। परिवार को रोते धोते देख ग्रामीण भी उत्तेजित हो गए और उन्होंने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धोरैया- पंजवारा रोड में गंगदौरी मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया। वे भैंस की मौत के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम करीब एक घंटे तक रहा। तत्पश्चात धोरैया के अंचलाधिकारी हंसराज तिवारी एवं थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।