अपराधझारखंडबांकाबौंसीराजनीति

BANKA : कार से बरामद 7 लाख रुपये का कहीं कोई इलेक्शन कनेक्शन तो नहीं! जांच कर रही पुलिस

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : चुनाव का मौसम है तो आयोग भी चौकन्ना है और पुलिस भी। हाल के दशकों के दौरान लोकतंत्र के नाम पर होने वाले चुनावों में धनबल और बाहुबल के बढ़ते प्रभाव को लेकर इन्हें नियंत्रित करने की दिशा में बेशक निर्वाचन आयोग ने भी कई उपाय किए हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी है तो आयोग ने भी इन चुनावों में धनबल और बाहुबल के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

प्रतीकात्मक चित्र

बांका जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां पहले ही चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे में यहां नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। राजनीतिक दलों ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। प्रशासन ने भी चुनाव को स्वच्छ संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है। वाहनों की मुसलसल चेकिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का सिलसिला तेज हो गया है। पुलिस प्रशासन को इसी सिलसिले में शुक्रवार को बांका जिले में एक बड़ी सफलता मिली है।

भागलपुर- दुमका रोड में बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 7 लाख रुपये की नकदी बरामद की। कार से शराब की एक बोतल भी बरामद की गई है। इन रुपयों एवं शराब के साथ कार पर मौजूद युवक ने अपना परिचय जमशेदपुर (झारखंड) निवासी संतोष कुमार के रूप में दिया है।

उसने पुलिस को बताया कि वह एक फल व्यवसाई है और अपने व्यवसाय के सिलसिले में वह सिलीगुड़ी जा रहा था। हालांकि बौंसी के थानाध्यक्ष के मुताबिक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार पर बरामद राशि का कहीं कोई इलेक्शन कनेक्शन तो नहीं! बहरहाल, जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पूरी जांच हो जाने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button