दुर्घटनाबांका

BANKA : गांधी चौक पर भीषण हादसा, एसीएमओ के आवास में घुसा बालू लदा ट्रक

Get Latest Update on Whatsapp

BANKA : बांका में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लेकिन फर्ज कीजिए कि इनमें से कोई हादसा बांका शहर के व्यस्ततम गांधी चौक और इससे लगे पुराने अस्पताल परिसर में घटित हो जाए, तो किस त्रासद फलसफे की कल्पना की जा सकती है!

दरअसल, ऐसा ही एक भीषण हादसा आज तड़के करीब 4:00 बजे बांका शहर के गांधी चौक पर हुआ जहां एक बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक पुराने अस्पताल परिसर की दीवार को तोड़ते हुए एसीएमओ के आवास परिसर में घुस गया।

मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 4:00 बजे कटोरिया रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक सनसनाता हुआ गांधी चौक की ओर आ रहा था। ट्रक पर ओवरलोड बालू लदा था। एक तो तेज रफ्तार और ऊपर से ओवरलोड बालू, फलस्वरुप गांधी चौक के मोड़ पर चालक ट्रक की स्टीयरिंग पर से अपना नियंत्रण खो बैठा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक अमरपुर के रास्ते जाने के लिए स्टीयरिंग मोड़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ट्रक का दाया पहिया उठ गया और अनियंत्रित होकर ट्रक पुराने अस्पताल परिसर की ऊंची दीवार को तोड़ते हुए उस पार स्थित एसीएमओ यानी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के आवास में घुस गया।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के आवास में घुसने से पहले अनियंत्रित ट्रक ने उनके परिसर की भी मजबूत दीवार ध्वस्त कर दी। ट्रक पूरी तरह उलट गया और स्थिति यह रही कि चालक के लिए बनी केबिन भी ध्वस्त हो गई। हालांकि इससे पहले चालक किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रक को छोड़कर चालक और उप चालक फरार हो गया।

गनीमत रही कि यह हादसा तड़के करीब 4:00 बजे हुआ वरना हादसे में कई लोगों की जानें जा सकती थीं।, क्योंकि गांधी चौक बांका शहर का काफी व्यस्त इलाका है। यहां बाजार हैं। साथ ही कई सरकारी दफ्तर भी। हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है। आज सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की है। शहर में यह हादसा चर्चा का विषय बना हुआ है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button