बांका लाइव ब्यूरो : चुनाव संपन्न होते ही जिले में अपराध कर्म शुरू हो गए हैं। बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा का शटर तोड़कर शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख के उपकरण चुरा लिए। बैंक प्रबंधन ने इस संबंध में शंभूगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार को बैंक प्रबंधन से जुड़े कर्मियों को ग्रामीण बैंक की शंभूगंज शाखा में चोरी की खबर मिली तो सभी दौड़े हुए बैंक शाखा पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल की। बैंक प्रबंधक दुर्गा दत्त झा के अनुसार अज्ञात चोर बैंक शाखा के मुख्य दरवाजे में लगी ग्रिल को फैला कर बिना ताला तोड़े अंदर घुस गए।
बताया गया कि ग्रिल के बाद एक अन्य दरवाजे से होकर बैंक में जाया जा सकता है जिसमें ताला लगा था। चोरों ने उस ताले को तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर लैपटॉप, दो प्रिंटर, सीसीटीवी के दो कैमरे तथा आधार कार्ड बनाने की मशीन चुरा ली। चोरों ने बैंक के अंदर रखे कागजात को भी तितर-बितर कर दिया। हालांकि चोर कैश नहीं ले जा सके क्योंकि यह उन्हें मिला ही नहीं।
इस मामले में पड़ताल के लिए पहुंची पुलिस ने आशंका व्यक्त की कि शायद अंदर के दरवाजे में ताला लगाया ही नहीं गया था। जबकि बैंक प्रबंधक ने कहा कि अंदर के दरवाजे में भी ताला लगा था जिसे चोरों ने तोड़कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। ग्रामीण बैंक की शंभूगंज शाखा शंभूगंज बाजार के मुख्य हिस्से में असरगंज रोड पर थाना से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित है।