बांका लाइव (चुनाव डेस्क) : बांका जिले में चुनाव लड़ने से पहले ही 22 प्रत्याशी धराशाई हो गए। उन्होंने बांका जिले के विभिन्न क्षेत्रों से विधायक बनने का सपना तो जरूर संजोया था, लेकिन उनमें से ज्यादातर का यह सपना उनकी अपनी ही मामूली गलतियों की वजह से बिखर कर रह गया। कुछ प्रत्याशी खम ठोंक कर मैदान में आए तो जरूर लेकिन स्वयं उनमें इच्छाशक्ति के अकाल की वजह से विधायक बनने के उनके अरमानों की पौध पल्लवित- पुष्पित होने से पूर्व ही सूख गई।
बांका जिले में विधानसभा के चुनाव पहले ही चरण में 28 अक्टूबर को होने हैं। जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। सोमवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी। इस दिन सिर्फ 2 प्रत्याशियों ने वह भी सिर्फ एक ही अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने नाम वापस लिए। नाम वापस लेने वालों में अशोक कुमार एवं मनोज आजाद शामिल हैं।
इससे पहले जिले के 5 में से 4 विधानसभा क्षेत्रों के 20 अभ्यर्थियों के साथ बड़ी त्रासदी हुई। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान तकनीकी त्रुटि पाए जाने की वजह से उनके नामांकन पत्र अवैध घोषित कर दिए गए। इनमें बांका विधानसभा क्षेत्र से 9 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र अवैध घोषित हुए जबकि अमरपुर से 5, बेलहर के 4 तथा कटोरिया के 2 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र तकनीकी त्रुटियों की वजह से रद्द कर दिए गए
बांका विधानसभा क्षेत्र से कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। लेकिन समीक्षा के दौरान 9 अक्टूबर को इस क्षेत्र से दिगंबर मंडल, नवीन कुमार भगत, कृष्णदेव राय, माखन यादव, परितोष पारस अशोक सिंह, महादेव पंडित, अविनाश कुमार एवं ज्ञानदीप मंडल के नामांकन के पर्चे रद्द घोषित किए गए। इसी क्षेत्र के 2 प्रत्याशियों अविनाश कुमार एवं ज्ञानदीप मंडल को पुराने लंबित मामले को लेकर नामांकन के ठीक बाद पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था।
संवीक्षा के दौरान अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 4 अभ्यर्थियों रंजीत कुमार सुमन, सारिका कुमारी, अखिल रंजन झा, विजय कुमार एवं शमशेर आलम के नामांकन पत्र अवैध घोषित किए गए थे। इस क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी के पर्चे भरे थे। बेलहर विधानसभा क्षेत्र से भी 4 अभ्यर्थियों अशोक कुमार सिंह, त्रिपुरारी सिंह, राजेश यादव एवं सुनीता कुमारी जबकि कटोरिया क्षेत्र से प्लूरल पार्टी की सुषमा हेंब्रम के अलावा निर्दलीय बलिराम मुर्मू के नामांकन के पर्चे तकनीकी त्रुटियों के आधार पर रद्द कर दिए गए। धोरैया क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा था। इस क्षेत्र से ना तो किसी का पर्चा रद्द किया गया और ना ही किसी ने नामांकन पत्र वापस लिया।
बांका जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर अब 62 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इनमें सर्वाधिक 19 प्रत्याशी बांका विधानसभा क्षेत्र से हैं। जबकि बेलहर विधानसभा क्षेत्र से 15, धोरैया विधानसभा क्षेत्र से 11, अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से 12 एवं कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम सिर्फ 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सभी प्रत्याशियों को सोमवार की शाम तक चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान में अप्रत्याशित तेजी आ गई है। जिले में पूरी तरह चुनावी माहौल बन गया है। यहां चुनावी सरगर्मी अब परवान चढ़ने लगी है।।