बांका लाइव ब्यूरो : जन अधिकार पार्टी ने बांका जिले में नई जमीन की तलाश तेज कर दी है। इस सिलसिले में पार्टी की जिला इकाई की विस्तारित बैठक जिला मुख्यालय शहर के जंग बहादुर सिंह मार्केट परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रफीक आलम ने किया जबकि संचालन युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष गौरव सिंह कर रहे थे।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए बांका जिले में नए जनाधार निर्माण का निर्णय लिया गया। साथ ही इस बैठक में बांका जिले के साथ-साथ पूरे बिहार में बढ़ते अपराध कर्म एवं मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस पर नियंत्रण में विफल रहने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन तंत्र को भी कोसा गया।
बैठक में कहा गया कि राज्य में और खासकर बांका जिले में बालू माफिया के आतंक और यहां के धरोहर के बेतरतीब दोहन, जिले में उत्पन्न सूखे की स्थिति, बढ़ती बेरोजगारी एवं महिला उत्पीड़न के साथ साथ बढ़ते अपराध एवं मॉब लिंचिंग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल किए जाएंगे।
बैठक में छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष के रूप में चंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, रजौन प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक यादव, धोरैया प्रखंड अध्यक्ष रुस्तम अली, बौंसी प्रखंड अध्यक्ष नीरज यादव के अलावा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के रूप में अली इमाम को मनोनीत किया गया।
नव मनोनीत पदाधिकारियों से उम्मीद व्यक्त की गई कि वे जिले में और अपने प्रखंड में संगठन एवं जनाधार को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। बैठक में जिलेभर के पार्टी कार्यकर्ता एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।