बांका लाइव डेस्क : बांका जिले में पुलिस अब बालू माफियाओं से अपने तरीके से निपटेगी। ज्ञात हो कि इस संबंध में लागू नए कानून में बालू कारोबार से जुड़े मामलों में पुलिस को खुद से समुचित कार्रवाई करने का अधिकार प्रदान किया गया है। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने इस संबंध में जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए अवैध बालू कारोबार से जुड़े मामलों में समुचित कदम उठाने की सख्त हिदायत की। उन्होंने अवैध बालू कारोबार से जुड़े बांका जिले के विभिन्न थानों में लंबित 1990 मामलों के भी शीघ्र निपटारे का आदेश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

बांका जिले के विभिन्न थानों में लंबित हैं बालू के अवैध कारोबार से जुड़े करीब 2 हजार केस, एसपी ने थानेदारों को दिया जल्द निपटारे का आदेश
इस संबंध में जिले भर के थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की बैठक के दौरान एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बालू से संबंधित कानून में हुए बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को नए कानून के तहत बालू के अवैध कारोबार से जुड़े मामलों में कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने बांका जिले के विभिन्न थानों में बालू कारोबार से जुड़े 1990 लंबित मामलों के भी शीघ्र निष्पादन का आदेश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।
बैठक के दौरान एसपी ने बालू कारोबार के साथ साथ शराब के अवैध कारोबार तथा इनसे जुड़े जप्त वाहनों के कांफिसकेशन जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बालू और शराब के अवैध कारोबार से जुड़े जप्त वाहनों को दो सप्ताह के भीतर कंफीस्केट किया जाए। साथ ही संबंधित मामलों के अनुसंधान में भी तेजी लाई जाए। इनमें की जाने वाली किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए गए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने इन सबके साथ जिले में हत्या, लूट एवं अपहरण आदि गंभीर अपराध से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की। ऐसे मामलों में बेहतर कार्य के लिए कटोरिया, बाराहाट, शंभूगंज एवं सुईया के थानेदारों को प्रशंसा पत्र दिया गया। जबकि चांदन एवं महिला थानाध्यक्ष से कई मामलों में कार्य शिथिलता के आरोप में स्पष्टीकरण मांगे गए। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक के दौरान एसपी ने बैंक ऋण से संबंधित नीलाम पत्र वादों की भी समीक्षा की तथा पुलिस पदाधिकारियों को ऐसे मामलों में कार्रवाई करते हुए बैंकों को सहयोग करने का निर्देश दिया।