बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में इन दिनों लूट और छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। जिले की किस सड़क पर कब किसके साथ अपराधी पेश आ जाएं और उनके साथ लूटपाट हो जाए, कहा नहीं जा सकता! खास बात है कि अक्सर ऐसे लुटेरे और अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। फलस्वरुप उनके हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। लोग कहीं आने-जाने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
![](https://bankalive.net/wp-content/uploads/2020/12/images-2020-12-18-bankalive-1.jpeg)
ताजा मामला यह है कि जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया- अजीतनगर मार्ग पर कतरिया नदी से कुछ ही दूर स्थित गोपालपुर गांव के नीरज कुमार से तीन सशस्त्र अपराधियों ने करीब 18 हजार रुपए लूट लिए। अपराधियों ने नीरज कुमार से मोबाइल आदि भी छीन लिया और फरार हो गए। घटना तब हुई जब नीरज कुमार बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
वैसे इस मार्ग पर पहले भी लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इन में लूटपाट की कई बड़ी घटनाएं भी शामिल हैं। हाल ही में एक सीएसपी संचालक से इसी मार्ग में बड़ी लूटपाट हुई थी। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में फौरी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार उन पर इस घटना को अंजाम देने की आशंका है। उनसे सघन पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों युवक बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं।
इससे एक दिन पूर्व जिले के कटोरिया बाजार के समीप बाहर से कमा कर आ रहे दो मजदूरों से बदमाशों ने करीब 20 हजार रुपए लूट लिए थे। गुरुवार को मंदार पर्वत पर भी दो प्रेमी जोड़े लुटेरे बदमाशों के शिकार हुए। ऐसी घटनाएं बांका जिले में इन दिनों आम होती जा रही हैं। फलस्वरुप लोग कहीं आने जाने में खुद को और अपनी संपत्ति को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बांका जिला वैसे भी सीएसपी संचालकों के साथ-साथ माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के एजेंटों से लूटपाट की बेहिसाब घटनाओं को लेकर पहले से काफी बदनाम रहा है।